Short Link: https://2wy.in/95ed3d
Shahadat Diwas: इस साल 2024 सोमवार को चुतुपालू घाटी रामगढ़ स्थित शहीद स्थल मे शहीद शेख भिखारी अंसारी और शहीद टिकैत उमरांव सिंह का 167 वां शहादत दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी की जा रही है। शनिवार को इसको लेकर एक गूगल मीटिंग की गई। कार्यक्रम में कई प्रदेश के नेताओं के शामिल होने की सूचना है। गूगल मीटिंग पर JBKSS अल्पसंख्यक मंच के प्रमुख प्रतिनिधि अनवर अंसारी (राही), आज़ाद हुसैन अंसारी, जानिसार आलम, सुभान अंसारी, फरजान खान, सोनू ईराकी, अख्लाख अंसारी और खतियान आन्दोलनकारी मो. परवेज अंसारी आदि उपस्थित रहे। ये सारे लोग JBKSS अल्पसंख्यक मंच के लोग और खतियानी जोल्हा परिषद् के केन्द्रीय अध्यक्ष रजाउल हक़ अंसारी मुख्य अथिति रूप में उपस्थित रहेंगे।
Shahid Sheikh Bhikhari aur Tikait Umrao Singh Shahadat Diwas Poster Download
This online web portal news is created for oppressed sections like Dalit, Bahujan, Adiwasi, and Pasmanda the indigenous communities of Jharkhand.