Short Link: https://2wy.in/54b07e
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: डुमरी उपचुनाव में झारखंडी खतियानी मोर्चा की ओर से टाइगर बैजनाथ महतो ने किया नामांकन। अब इन्डिया , एनडीए और जेकेएम का होगा त्रिकोणीय मुकाबला!
- बैजनाथ महतो नेचुरल कृषि क्षेत्र में राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
गिरिडीह, झारखंड: दिनांक 17 अगस्त को डुमरी उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन झारखंडी खतियानी मोर्चा की ओर से जमीनी नेता डुमरी निवासी जिला परिषद सदस्य टाइगर बैजनाथ महतो ने नामांकन दाखिल किया और डुमरी उपचुनाव को त्रिकोणीय बना दिया। बताते चलें टाइगर बैजनाथ महतो पुर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के शुरुवाती दौर में शिष्य रहे हैं और झारखंड आन्दोलन में भी सक्रिय रहे हैं। बैजनाथ नेचुरल कृषि क्षेत्र में राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
नामांकन दाखिल करने के समय झारखंडी खतियानी मोर्चा के संयोजक पुर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, छोटानागपुर प्रमंडल संयोजक इमाम सफी, बोकारो संयोजक अशोक अग्रवाल “आजाद”, डुमरी प्रभारी रकीब आलम, टाइगर बैजनाथ महतो के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:
- आजादी के 76 वर्ष: क्या कानून सब के लिए बराबर है?
- सत्ता में हिस्सेदारी लेने के लिए पसमांदा आंदोलन को मजबूत करना होगा – डॉ कलीम अंसारी !
- मणिपुर हिंसा से बचकर सिमडेगा लौटे परिवार की कहानी, जाने सचाई
- झारखंड राज्य की माँग सबसे पहले एक पसमांदा जोल्हा – अंसारी ने की थी
This online web portal news is created for oppressed sections like Dalit, Bahujan, Adiwasi, and Pasmanda the indigenous communities of Jharkhand.