Short Link: https://2wy.in/dac936
डॉ. सलीम अंसारी साहब को मिल रहा बगोदर मे जन आशीर्वाद, ग्रामीण उनके हाथों को कर रहे हैं मजबूत।
डॉ. सलीम अंसारी साहब हर दिन बगोदर के ग्रामीणों के बीच जाकर उनके समस्यायों को अपने निजी तरीके से हल कर रहे हैं और ग्रामीणों के हर दुःख के घड़ी मे हमेशा साथ दे रहे हैं।
डॉक्टर साहब बगोदर विधानसभा क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज़ नहीं हैं। ये नाम बगोदर के लाखों लोगों का दिल कि आवाज़ बनकर सामने आ रही है। हमारी टीम जब बगोदर के विभिन्न गाँव का दौरा किया तो हर लोगों कि जुबान पर बस एक ही नाम था वो नाम था डॉ. सलीम अंसारी जी का।
बगोदर के सटे ही बेको, हसला, तीरला, चिचाकी, चिरुवा, मकामो, कोरीडीह कई ऐसे गाँव में जब हमारी टीम सर्वे कर रही है तब सभी गाँव, मोहल्ले और कस्बे में एक नाम बार बार दोहराया जा रहा है। और गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले डॉ. सलीम अंसारी जी हर एक बूढ़े, नैजवान और युवा सभी लोगों का चहेता बनते नजर आ रहे हैं और सभी ग्रामीणों का कहना है की इस बार तो डॉक्टर साहब को ही बगोदर विधानसभा से 2024 में विधायक के रूप में देखना चाहते हैं।
बगोदर विधानसभा कि क्या है मांग?
बगोदर कि जनता डॉ. सलीम अंसारी (Dr. Salim Ansari) को विधायक के रूप में देखना चाहते हैं डॉक्टर अंसारी साहब कि पत्नी बिरनी मध्य जॉन भाग 21 से जिला परिषद् सदस्य हैं और जिला परिषद् कि चुनाव भारी मतों से विजय प्राप्त किए हैं।
बगोदर विधानसभा अंतर्गत उनका दौरा प्रतेक दिन विभिन्न विभिन्न गाँव व कस्बों का होता चला आ रहा है जिसके कारण भारी संख्या में ग्रामीण इनसे जुड़ते जा रहे हैं।
सभी जाति धर्मों के लोगों से साजदा खातून जिला परिषद् सदस्य और डॉ. सलीम अंसारी समाजसेवी का काफी लगाव और प्रेम है।
डॉ सलीम अंसारी साहब और उनकी पत्नी हर समस्या का निदान बहुत शांति देय एवं प्रेम पूर्वक निपटारा करते हैं।
यह भी पढ़े:
- Dr. Salim Ansari इसबार बगोदर विधानसभा की यही है मांग
- Dr. Salim Ansari इसबार बगोदर विधानसभा की यही है मांग
This online web portal news is created for oppressed sections like Dalit, Bahujan, Adiwasi, and Pasmanda the indigenous communities of Jharkhand.