साजदा खातून ने ग्रामीणों की मदद की और सभी धर्मों के प्रति क्या बोली?

बगोदर विधानसभा: विधानसभा अंतर्गत कुसमय पंचायत के थोरीया गांव में गई जिप सदस्य साजदा खातून, आपको बताते चले कुछ महीने पूर्व भरकट्टा मे हुए दुःखद दुर्घटना में लोगों की मृत्य हुए थी। मृतक परिवार से मिलने पहुंची और मृतक परिवार से मिलकर उनका हाल चाल जिप सदस्य साजदा खातून ने ली। मृतक परिवार के सभी महिलाओं से मिलने के बाद जिप सदस्य साजदा खातून की आँखें भर आई और आँखों से आँसू छलक पड़ी।

साजदा खातून ने ग्रामीणों की मदद की और सभी धर्मों के प्रति क्या बोली?
साजदा खातून ने ग्रामीणों की मदद की और सभी धर्मों के प्रति क्या बोली?
साजदा खातून ने ग्रामीणों की मदद की और सभी धर्मों के प्रति क्या बोली?
साजदा खातून ने ग्रामीणों की मदद की और सभी धर्मों के प्रति क्या बोली?

पीड़ित परिवारों से मिलकर हाल चाल लेते हुए और नगद राशि देकर ईद अच्छे से गुजरे उसके लिए कामना की

जिप सदस्य साजदा खातून ने ईद का त्यौहार देखते हुए उन सभी पीड़ित परिवारों को कपड़ा और नगद राशि देकर उन सभी पीड़ित परिवारों के इस दुःख को कम करने का उन्होंने प्रयास की। और पीड़ित परिवारों को ये भरोसा दिलाया कि जब भी हमारी जरूरत पड़े निसंकोच बुलाए। मैं हमेशा ग्रामीणों के दुःख की घड़ी में साथ खड़ी रहूंगी और कुसमय पंचायत के ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए बोली की आप हमारा और हमारे पति डॉ. सलीम अंसारी साहब का साथ दें और हमारे हाथों को और भी मजबूत करे, ताकि हम पूरे बगोदर विधानसभा के गरीब, पिछड़े, असहाय और मजूदरों के हक अधिकार के लिए उनके आवाज को विधानसभा तक पहुचाएंगे।

यह भी पढ़े: Dr. Salim Ansari गरीबो पिछड़ों और अपने समाज के रहनुमा

डोमनसिंग्हा गांव में मंदिर के रंग-रोगन के लिए दिए नगद राशि

साजदा खातून ने ग्रामीणों की मदद की और सभी धर्मों के प्रति क्या बोली?

वही जिप सदस्य साजदा खातून कुसमय पंचायत के डोमनसिंग्हा गांव जाकर यज्ञ कमेटी और पूरे ग्रामीणों से मिली और डोमनसिंग्हा गांव में मंदिर का रंग-रोगन में जितना खर्च आएगा वो नगद राशि मंदिर कमेटी को उन्होंने दी और जिप सदस्य साजदा खातून ने ग्रामीणों के आग्रह पर उन्होंने कहा कि मैं कलश स्थापना के दिन पु:ण डोमनसिंग्हा गांव आऊंगी।

साजदा खातून ने ग्रामीणों की मदद की और सभी धर्मों के प्रति क्या बोली?
साजदा खातून ने ग्रामीणों की मदद की और सभी धर्मों के प्रति क्या बोली?

जिप सदस्य साजदा खातून ने ग्रामीणों से कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। हम सभी अल्लाह और ईश्वर के संतान हैं। हम सबों को मिल जुलकर आपस में प्यार और भाईचारे के साथ रहना चाहिए।

इन्ही नेक कार्यो से डॉ. सलीम अंसारी साहब और उनकी पत्नी जिप सदस्य साजदा खातून के प्रति बगोदर विधानसभा के ग्रामीणों मे बहुत प्यार और सम्मान बढ़ता चला जा रहा है और दोनों आए दिन पुरे बगोदर विधानसभा के ग्रामीणों के दिल मे बस्ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:

स्वतंत्रता सेनानी ‘शहीद शेख़ भिखारी अंसारी’ के बलिदान क्यों भारत के लिए अहम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version