Short Link: https://2wy.in/9c16a9
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी होगे सगीर अहमद l
- नेशनल पीपुल्स पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सगीर अहमद को प्रत्याशी घोषित किया गया l
- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मौसम के साथ सरगर्मी तेज होगी l
- सगीर अहमद “किताब” चुनाव चिन्ह से प्रत्याशी होंगेl
Ramgarh, Jharkhand: नेशनल पीपुल्स पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से सगीर अहमद को प्रत्याशी घोषित किया गया l सगीर अहमद पिछले 25 वर्षों से राजनीतिक में है l जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य की चुनाव के प्रत्याशी भी रह चुके हैं l रामगढ़ की जनता इस बार किसे अपना विधायक बनाएंगे यह संशय का विषय है l विधायक ममता देवी को 7 वर्षों की सजा के उपरांत सदस्यता समाप्त हुई l जिसके कारण उपचुनाव किया जा रहा है l
रामगढ़ विधानसभा में विधायक ममता देवी की सदस्यता खत्म होने के पश्चात विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। रामगढ़ उपचुनाव 27 फरवरी को होने वाला है। इसको लेकर झारखंड में सभी राजनीतिक दल की ओर से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े: Ramgarh Bye Election: झारखंड AIMIM पार्टी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, जाने कौन है?
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में इस बार की लड़ाई रोचक होगी
क्योंकि रामगढ़ की मुकाबला क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय दलों के बीच टक्कर होगा। इसी के तहत मंगलवार को गोला प्रखंड के सोसोकलां गांव निवासी समाजसेवी सगीर अहमद को नेशनल पीपुलस पार्टी की ओर से प्रत्याशी के रूप में घोषणा की गई। नेशनल पीपुलस पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निबंधित है। वर्तमान में मेघालय में कोनराड संगमा इसी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं। पार्टी की ओर से चुनाव चिह्न किताब छाप है। समाजसेवी सगीर अहमद पूर्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गोला मध्य से जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ चुके हैं। साथ ही इससे पूर्व इसकी मां जोहरा खातून भी जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी के लिए चुनाव लड़ चुकी हैं। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से मैं मजबूती के साथ चुनाव लडूंगा और विधानसभा क्षेत्र का परिभ्रमण करूंगा तथा जनता के बीच में जाकर आशीर्वाद स्वरूप अपना मत मांगेंगे।
सगीर अहमद “किताब” चुनाव चिन्ह से प्रत्याशी होंगे
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मौसम के साथ सरगर्मी तेज होगी l मुकाबला क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय दलों के बीच होगा l अगर सगीर अहमद किताब चुनाव चिन्ह से प्रत्याशी होंगे तो कहीं ना कहीं मतों का प्रतिशत बढ़ेगा l
यह भी पढ़े:
- ईसाई समुदाय के कार्यकर्ताओं ने कहा देश संविधान से चलता है ना की किसी के एजेंडे से
- झारखंड अलग राज्य के सपनों को साकार करने के लिए मुस्लिम समुदाय हर लड़ाई लड़ने को तैयार: रिजवान अखतर –
This online web portal news is created for oppressed sections like Dalit, Bahujan, Adiwasi, and Pasmanda the indigenous communities of Jharkhand.