Ramgarh Bye Election: झारखंड AIMIM पार्टी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, जाने कौन है?

पूर्व प्रत्याशी फारुक अंसारी ने AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अंसारी से रांची में की मुलाकात रामगढ़ उपचुनाव को लेकर AIMIM पार्टी भी सक्रिय हो गई है।

Ramgarh Bye Election: झारखंड AIMIM पार्टी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, जाने कौन है?
पूर्व प्रत्याशी फारुक अंसारी

रांची, रामगढ़ उपचुनाव: आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी मीटिंग 29 जनवरी को रामगढ़ में होगी।

अब्दुल मोबिन रिज़वी प्रदेश महासचिव AIMIM झारखंड, पूर्व प्रत्याशी फारुक अंसारी ने AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अंसारी से रांची में की मुलाकात रामगढ़ उपचुनाव को लेकर AIMIM पार्टी भी सक्रिय हो गई है।

Ramgarh Bye Election: झारखंड AIMIM पार्टी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, जाने कौन है?
उपचुनाव को लेकर आगामी दिनांक 29 जनवरी 2023 रविवार रामगढ़ में AIMIM की बैटक होगी

रामगढ़ में AIMIM की मीटिंग होगी

AIMIM 29 जनवरी 2023 दिन रविवार समय 11 बजे, स्थान- इब्राहीम काम्प्लेक्स न्यू बस स्टैंड रामगढ़ में पदेश कार्यकारणी की मीटिंग बुलाई है। AIMIM झारखंड पदेश महासचिव अब्दुल मोबिन रिज़वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के जरिये ये जानकारी साझा किया।

इस मीटिंग में शामिल होने के लिये उन्होंने लोगों से अपील भी की इस पहले रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी इंजिनियर फारुक अंसारी ने AIMIM पदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर अंसारी से रांची में मुलाकात की, रामगढ़ विधानसभा को कुड़मी बहुल माना जाता है। लेकिन AIMIM के संभावित उम्मीदवार फारुक अंसारी ने बताया की रामगढ़ विधानसभा में लगभग 70 हज़ार आबादी मुसलमानों की भी है, इससे में महागठबंधन उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ सकती है, चुनाव प्रचार में AIMIM के राष्ट्रिय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी भी रामगढ़ आ सकते है, रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 27 फरवरी 2023 को होगी।

ये भी पढ़े:


Note: झारखंड के जिले में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाएं जैसे भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण, राजनितिक लेख या तर्क और आकर्षक खबर हेतु संपर्क करें या Guest Posting करना हो,तो संपर्क करे! आपके नाम से प्रकाशित होगा!
👇👇👇👇👇
📲 6513594752


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *