Short Link: https://2wy.in/57c4bc
नेपाल प्लेन हादसे में निकाले गए 64 शव – रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 8 माह में नेपाल में दूसरा बड़ा विमान हादसा
![Nepal Aircraft Crash Updates: नेपाल प्लेन हादसे में निकाले गए 64 शव, जिनमे 5 भारतीय है 5 Nepal Aircraft Crash Updates | नेपाल प्लेन हादसे](https://wahwahyar.com/wp-content/uploads/2023/01/Nepal-Aircraft-Crash-Updates.jpg)
- सभी 68 यात्रियों के शव बरामद, जिनमे 5 भारतीय भी है.
- नेपाल में इस हादसे को लेकर एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
- हाई स्तरीय जाँच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा,
- पुतिन ने नेपाल हादसे पर जताई संवेदना
लैंडिंग के दौरान पोखरा में क्रैश हुआ प्लेन, 68 शव बरामद, 8 माह में नेपाल में दूसरा बड़ा विमान हादसा
सभी 68 यात्रियों के शव बरामद
नेपाल विमान में यात्रा करते वाले सभी 68 यात्रियों की मौत हो गई है. पोखरा के लोकल अथॉरिटी ने कहा की सभी 68 यात्रियों के शव बरामद हो गया है.
नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
इस हादसे को लेकर नेपाल विमान हादसे पर नेपाली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. “एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.”. विमान में 53 नेपाली नागरिक सवार थे. जिसमे 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं.
कैसे हुवा हादसा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल में खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा हवाई अड्डे जो एक पहाड़ियों से घिरा इलाका है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में रनवे पर घिसने से प्लेन में आग लग गई.
स्थानीय अधिकारी गुरुदत्त ढकाल ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि मलबे में भीसन आग लगी हुई थी और बचावकर्मी आग बुझाने की भरपूर कोशिश किये. गुरुदत्त ढकाल ने कहा, “रेस्क्यू टीम और बचावकर्मी मौके पर तुरंत मौजूद थे. सभी एजेंसियां पहले आग बुझाने और यात्रियों को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही थी.
पुतिन ने भी नेपाल हादसे पर जताई संवेदना
नेपाल हादसे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संवेदना जताई है.
इन 5 भारतीयों की मौत की पुष्टि हो चुकी है
विमान हादसे में जान गवाने वालों में संजय, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा नाम के भारतीय नागरिक शामिल हैं.
पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा की गई है
नेपाल विमान हादसे को लेकर नागेन्द्र घिमिरे के निर्देशन में पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा की गई है, जो इस दुर्घटना की जांच हाई स्तरीय जाँच करेगी. इस कमेटी में पूर्व नागरिक उड्डयन सचिव नागेन्द्र घिमिरे, अवकाश प्राप्त सीनियर पायलट सुनिल थापा, हवाई मेन्टेनेन्स क्षेत्र के इन्जिनियर टेकराज जंग थापा और हवाई उडान विज्ञ दीपक प्रसाद बांस्तोला,को कमिटी में रखा गया है.
8 माह में नेपाल में दूसरा बड़ा विमान हादसा
नेपाल में पिछले 8 महीने में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा हुआ है.
![Nepal Aircraft Crash Updates: नेपाल प्लेन हादसे में निकाले गए 64 शव, जिनमे 5 भारतीय है 6 wah wah yar logo](https://wahwahyar.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-wah-wah-yar.png)
This online web portal news is created for oppressed sections like Dalit, Bahujan, Adiwasi, and Pasmanda the indigenous communities of Jharkhand.